वाल्मीकि नगर में नए रेंजर ने संभाला पद भार ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी : -वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में नए रेंजर के नियुक्ति हो चुकी है।गुरूवार को नए रेंजर के रूप में शिवकुमार राम ने अपना पदभार ग्रहण किया।बताते चलें, कि वाल्मीकिनगर रेंज का प्रभार गोनौली रेंज के रेंजर राजकुमार पासवान के जिम्मे था।किंतु अब वाल्मीकिनगर रेंज को वन क्षेत्र पदाधिकारी उपलब्ध हो चुका है। जिससे बेहतर कार्य निष्पादन होने की उम्मीद है।पदभार ग्रहण करने के दौरान नए रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश में कर्तव्य और दायित्व की प्रति हो।विभाग द्वारा दी गई जिम्मेदारी को कर्तव्य और निष्ठा पूर्वक पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर को और आकर्षित बनाने के लिए जितना हो सकेगा,उतना करने के लिए मैं तत्पर रहुगां।उन्होंने आगे कहा कि वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर मेरी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही वन एवं वन्य जीवों की संरक्षण पर विशेष ध्यान रहेगा।