पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी।
पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी
◆फिलहाल 516 घायलों की सूचना
अभी तक 17 यात्रियों की मौत की खबर,
◆राहत और बचाव के लिए रेलवे टीम रवाना,
◆दुर्घटना से संबंधित जानकारी के लिए रेलवे द्वारा किया गया हेल्पलाइन नंबर जारी।
◆Help line Number at Katihar 09002041952, 9771441956
◆KIR STATION HELP DESK NO- 6287801805
◆Emergency NJP
+916287801758
◆Help line no at AGTL
+91 9862108974
◆Help line no.at DMR.
+91 9862280614
सुबह 9 बजे के आसपास का ही हादसा बताया जा रहा है और जो तस्वीर मौके से सामने आई है वह बेहद डरावनी है दिल दहला देने वाली है आप देख सकते हैं कैसे खिलौने की तरह यह जो ट्रेन की बोगी है वह हवा में उछल गई हवा में खड़ी है और गाड़ी के जो कोच थे जो डिब्बे थे वह बिखरे पड़े हैं और जैसे ही हादसा हुआ वहां पर की हुंकार मच गई और बड़ी संख्या में जो स्थानीय लोग थे वह तुरंत मौके पर आए और स्थानीय प्रशासन के जो अफसर थे वह भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन यहां जल्द शुरू कर दिया गया घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है लेकिन इस हादसे में रेलवे की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह हादसा हुआ कैसे इसकी वजह क्या थी यह अब तक यह जांच का विषय है लेकिन जो शुरुआती जानकारी रेलवे के जो अफसर है
उनकी तरफ से दी गई है उनका यह कहना है कि दरअसल जो लोको पायलट था उसने सिग्नल की अनदेखी की थी जो मालगाड़ी का जो चालक था उसने सिग्नल की अनदेखी की थी और इस वजह से पैसेंजर ट्रेन के सबसे पीछे का जो गार्ड का जो डिब्बा होता है वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त इस हादसे में हो गया और मालगाड़ी का जो ड्राइवर था उसकी भी मौत हो गई साथ से में और साथ ही जो गार्डन वाले डब्बे में जो शख्स सवार था जो कार्ड जिसे कहते हैं उसकी भी इस हादसे में जान चली गई है आपको बता दें कि इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिंह ने यह बताया है यह जानकारी दी है कि किस वजह से हादसा हुआ।