महिला को बेरहमी से लाठी पीटने वाले शख्श हुआ गिरफ्तार ,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

महिला को बेरहमी से लाठी पीटने वाले शख्श हुआ गिरफ्तार ,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

 इनरवा पुलिस ने की कारवाई


मैनाटाड़/News11Tv/सुशिल कुमार |
इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार में जमीनी विवाद को लेकर हुए झड़प में लाठी से एक शख्स के द्वारा महिला को बेरहमी से खदेड़ खदेड़ कर पीटे जाने का वीडियो  सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है।इनरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाठी से पीटने वाले इनरवा निवासी शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही दूसरे पक्ष के इनरवा बाजार निवासी आलम के पुत्र शाहबाज आलम को चाकू से मारपीट करने के मामले में मुस्तफा अंसारी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुमारबाग निवासी सबरूश नेशा ने पुलिस को आवेदन देकर बतायी है कि थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार निवासी आलम तथा उसका पुत्र शाहनवाज आलम मेरे घर में घुसकर मेरे साथ गलत नियत से ता जबरदस्ती करने लगे और मेरे कपड़े फाड़ दिये। मेरे विरोध करने पर मुझे लाठी से बेरहमी से पीट-पीटकर मारने लगे। उसने आवेदन में बताया है कि मैं अपने बहन एमामुल नेशा उर्फ  नगमा के यहां आकर इनरवा बाजार में रहती हूं ।वही लाठी से महिला के पीटे जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ।सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर पीटने वाले शख्स पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होती ही इनरवा पुलिस ने संज्ञान लिया और लाठी से खदेड़ खदेड़ कर महिला को पीटने वाले शख्स शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि लाठी से महिला को पीटने के वीडियो वायरल होने के मामले में शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कानून को हाथ में लेने को किसी की इजाजत नहीं है ।मामला अगर जो भी हो उसके लिए न्यायालय सक्षम है। वहीं दूसरे पक्ष के इनरवा निवासी आलम के पुत्र शाहबाज आलम को जमीनी विवाद में ही चाकू से गोदने के मामले में इनरवा निवासी मुस्तफा अंसारी और उसकी पत्नी नगमा खातून को नामजद किया गया है। इस मामले में भी मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।