65वी वाहिनी एसएसबी  द्वारा नशा मुक्त  कार्यक्रम का हुआ आयोजन

65वी वाहिनी एसएसबी  द्वारा नशा मुक्त  कार्यक्रम का हुआ आयोजन
65वी वाहिनी एसएसबी  द्वारा नशा मुक्त  कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बगहा/News11tv/

65 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के द्वारा गुरुवार को ग्राम नरकटिया दोन में नशा मुक्त अभियान अंतर्गत कार्यक्रम व नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. विनय अग्रवाल कमांडेंट चिकित्सा की उपस्थिति में ग्रामीणों का मुफ्त जांच कर उन्हें संबंधित दवा दी गई। इस कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा मरिजो को लाभ पहुँचाया गया।विदित हो कि वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे उक्त कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्षेत्र मे माषिक स्तरपर कराया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह (भा.प्र.से.), अनुमंडल अधिकारी बगहा उपस्थित रही। वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल के दोसम्मान मे समस्त उपस्थिति अतिथियों का सादर सत्कार पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। गया। अनुपमा सिंह अनुमंडल अधिकारी बगहा द्वारा कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा गया कि यह गांव दोन क्षेत्र में होते हुए भी यहां के ग्रामिण सामाजिक तथा बल के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा होते है, यह अति सराहनीय है।ग्रामीणों के द्वारा गांव मे समस्याओं जैसे बिजली स्वास्थ्य,सड़क,राशन कार्ड,नदी नालो संचार,नदी का  कटाव इत्यादि से अवगत कराया गया जिसपर महोदया के द्वारा उनपर कार्यवाही करने की प्रतिबंधता जताई गई और इन समस्याओं के समाधान का पूर्ण भरोसा दिलाया।उन्होंने यह भी  बताया कि स. सी. ब. 65 वी बाहिनी का प्रयास इस क्षेत्र मे सराहनीय हैं। जो स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगो कि समस्याओं पर कार्य कर रहे है इसके अलावा नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से जो मदद किया जाता है तथा जो मदद ग्रामिणो को दी जाती है यह सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के उद्देश्य को चरितार्थ करती है।कमांडेंट महोदय ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद दिया।उन्होने बताया कि सभी के सम्मिलित प्रयास से ही हम सभी कि सेवा कर पाते है। इसके  अलावा आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रम में सभी के सहयोग कि अपेक्षा है। कार्यक्रम मे कमाण्डेन्ट महोदय के द्वारा अनुमंडल अधिकारी महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा मुफ्त चिकित्सा शिविर के माध्यम से लागों को लाभ होने हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम में अनुपमा सिंह (भा.प्र.से.) अनुमण्डल अधिकारी, बगहा, पंकज डंगवाल, कमाण्डेन्ट, डॉ. विनय अग्रवाल, कमाण्डेन्ट चिकित्सा, दिवेश मिश्रा एएसपी बगहा, रामवीर सिंह यादव, उप कमाण्डेन्ट, गीता देवी, मुखिया,बनकटवा, करमहिया पंचायत,निरीक्षक सामान्य, मो. उमर, अन्य बल कर्मी, चिकित्सा शिविर से लाभ पाए लाभार्थी तथा सैकड़ों की संख्या में अन्य ग्रामिण उपस्थित थे।