बगहा अनुमंडल में बृहद वृक्षारोपण में एक दिन में लगाए गए 35000 से ज्यादा पौधे.. रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बगहा अनुमंडल में बृहद वृक्षारोपण में एक दिन में लगाए गए 35000 से ज्यादा पौधे..  रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बगहा अनुमंडल में बृहद वृक्षारोपण में एक दिन में लगाए गए 35000 से ज्यादा पौधे..  रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट

रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्/News11tv/

 वृक्षारोपण एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करेगी-जिलाधिकारी 

बेतिया के जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में बुधवार को बगहा अनुमंडल के सभी प्रखंडों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बगहा अनुमंडल के सातों प्रखंडों में हजारों की संख्या में पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज भी शामिल थे। वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को भी इस अभियान में शामिल किया गया। इसमें पीडीएस, आईसीडीएस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक संस्थाएं, पुलिस, पत्रकार और जन प्रतिनिधियों का भी योगदान रहा। इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित रखना और हरियाली को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। इस अभियान के दौरान सभी संबंधित विभागों और संस्थानों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण में हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस पहल से क्षेत्र में हरियाली और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।