गठबंधन से निराश दीपक कमल छोड़ जलाएंगे लालटेन।

गठबंधन से निराश दीपक कमल छोड़ जलाएंगे लालटेन।
गठबंधन से निराश दीपक कमल छोड़ जलाएंगे लालटेन।

गठबंधन से निराश दीपक कमल छोड़ जलाएंगे लालटेन।

◆ सात अप्रैल को बगहा में मिलन समारोह का होगा आयोजन।

◆ पूर्व डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज नेता का होगा आगमन।

◆ हजारों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता लेंगे दीपक करेंगे वाल्मीकि नगर से नई चंपारण बनाने की चुनावी आगाज।

◆ पहली बार वाल्मीकि नगर लोकसभा में होगा बदलाव की लहर।

रिपोर्ट- रौशन कुमार, दिल्ली
-------------------------------------

BAGAHA News11tv
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है इसी क्रम में सियासी दल अपने हिसाब से राजनीति को बिसात बिछाने में लगे हुए हैं। सभी दल अपने अपने ढंग से साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रहे हैं जहा आस्था का महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर बाल्मिकीनगर सीट अबकी बार महासंग्राम की लड़ाई बन इस लोकसभा सीट पर सांप और नेवला की लड़ाई का अखाड़ा साबित हो रहा है। क्योंकि कई वर्षों से वालमिकीनगर लोकसभा जदयू एवम बीजेपी का दबदबा बना रहा है। इसी क्रम में आगामी सात अप्रैल को बगहा के तिरुपति शुगर मिल्स के मैदान में आयोजित मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आना सुनिश्चित है उक्त बातों की जानकारी देते हुए बगहा तिरुपति सुगर्स मिल्स लि. के मालिक दीपक यादव ने मंगलवार की देर शाम संवाददाताओं को जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव का आगमन बगहा में हो रहा है जिस दौरान मैं अपने हजारों सहयोगियों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर बाल्मीकिनगर लोकसभा में लालटेल जलाने का काम करूंगा। साथ ही संभावना व्यक्त करते हुए यह भी बताया कि सदस्यता ग्रहण के पश्चात नेता प्रतिपक्ष के द्वारा वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट का टिकट भी मुझे सौंपी जा सकती हैं जिसका भावी उमीदवार के रूप में हमे बनाया जा सकता है। इस बाबत संवाददाता द्वारा श्री दीपक से भाजपा में बर्षों से जमे रहने के बाद छोड़ने के कारण पूछे जाने पर बताया कि बीते कई वर्षों से मैं भाजपा के लिए तन मन धन से भाजपा कार्यकतों के रुप में कार्य करते आ रहा हूं लेकिन भाजपा के द्वारा मुझे उपेक्षित किया गया जिस बात से ठेस पहुंची है। वाल्मीकि नगर के लोगों की अपार अपेक्षाओं को देखते हुए मैं राजद की प्राथमिकी देकर सदस्यता ग्रहण करते हुए लोकसभा के प्रत्याशी के तौर पर लड़ाई के मैदान में राजद के उमीदवार के रूप में आने वाला हूं।


जिसकी घोषणाए आगामी सात अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समझ महारैली के दौरान की जाएगी। जिन्होंने यह भी बताया कि उक्त महारैला में करीब लाखो लोगों के आने की संभावना जाहिर की है। जहां, हजारों की संख्या में लोग मेरे साथ राजद की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। जिनके बातों से साफ नजर आ रहा है कि अब श्री दीपक ने कमल को छोड़ लालटेन थामने का मन पूरी तरह बना लिया है जिनके भाजपा से हटने पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ राजद की जीत को लेकर मजबूती मिल सकती हैं। बतादे की व्यवस्था, स्नेटराइज की व्यवस्था के साथ हर गरीबों के मसीहा भी जानें जाते हैं। इस संदर्भ में दीपक यादव के समर्थक बता रहे हैं कि ऐसा ही उम्मीदवार चाहिए जो विकास कर देने के साथ विपक्ष एवम सदन में बोलने वाला दबंग नेता हैं। दीपक यादव ने अपने चम्पारण वासियों को एक से बड़ कर एक कार्यों से प्रसिद्द है जैसे कि कोरोना काल में हर वर्ग के साथ ताल से ताल मिलकर चलते हैं और कोरोना काल में गरीब कल्याण के लिए भोजन की व्यवस्था, मास्क पहने जैसे इत्यादि जुझारू होने के साथ काफी लोकप्रिय व्यक्ती भी है। दीपक नादव को महा गठबंधन से आने पर काफी हर्ष होने के साथ सम्पूर्ण चम्पारण वासियों के किसान वर्ग के लोगो श्री दीपक को चम्पारण में इस बार विभिन्न जाति समुदाय का वोट और समर्थन भी जमकर करेंगे।


जहा दीपक यादव का जीत भी लगभय तय ही रहेगा। जनता ने बताया कि इस बार मनमोहक उम्मीदवार घोषित किया गया महागठबंधन लोकसभा बाल्मिकी नगर से पूर्ण बहुमत वोट से जीत हासिल करा कर संसद में भेजा जायेगा जिन्हें जनता का इस बार भरपूर सहयोग मिलेगा।

????और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे न्यूज़11टीवी के वेब पेज को एवं लॉगिन करें.
www.news11tv.com