बीटीआर में सैलानियों को नए वर्ष पर मिला टाइगर सेल्फ़ी पॉइंट का तौफा
मुख्य वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने किया टाइगर सेल्फ़ी पॉइंट का अनावर
नए वर्ष में पर्यटकों के द्वारा सेल्फी से सोशल मीडिया में बढ़ेंगी ख्याति
बगहा/प्रकाश राज/News11tv/
बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सदाबहार जंगल व जंगलों में टाइगर समेत शाकाहारी जानवरों व पक्षियों की चहचहाहट के साथ पहाड़,झील खुबसूरत पहाड़ी नदियों से बहती पानी आदि प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटको तो लुभा ही रहा था कि वन विभाग द्वारा वाल्मीकिनगर में पर्यटकों को रिझाने के लिए नव वर्ष में टाइगर सेल्फी पॉइंट का सैलानियों को तौफा मिला । बतादें मुख्य वाइल्ड लाइफ वार्डन ने वीटीआर के जंगल कैम्प परिसर में स्थापित किए गए आकर्षक टाइगर स्टैचू का अनावरण किया गया। पर्यटक वाल्मीकिनगर भ्रमण के दौरान इस सेल्फी पॉइंट को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर वीटीआर के खूबसूरत नज़रों का प्रचार प्रसार करेंगे।मुख्य वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने बताया कि वीटीआर भ्रमण पर आने वाले पर्यटक टाइगर के स्टैचू के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी चर्चा करेंगे,तो वहीं वाल्मीकिनगर में पर्यटकों की संख्या में ज्यादा इजाफा होगा। आने वाले पर्यटक टाईगर स्टैचू के साथ सेल्फी लेकर आनंद उठाएंगे और वाल्मीकिनगर की सुंदरता के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे ।बतादें, वीटीआर भ्रमण के लिए विदेशों से भी ज्यादा संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आ सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जंगल कैंप में टाइगर का स्टैचू लगाकर इसकी सुंदरता में और बढ़ोतरी की गई है। आने वाले पर्यटक इस मनोरम दृश्य को देखकर रोमांचित होंगे और वाल्मीकि नगर जैसे अनुपम दृश्य को देखने के लिए पुनः आने का योजना भी बनाएंगे। इस अवसर पर वन संरक्षक सह निदेशक डॉ निशा मणि, रेंजर अवधेश कुमार सिंह के साथ अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।