मंदिर के जिर्णोद्धार के बाद हुआ उद्घाटन
रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट/News11tv
रामनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र मंगुराहा रेंज के मटियरिया स्थित एस.एस. बी. 65वीं बटालियन कैंप मे सर्वधर्म मंदिर का उद्घाटन हुआ। प्रकृति के गोद में अवस्थित इस गाँव के मंदिर को ग्रामीणों के आस्था का केन्द्र माना जाता है। इस जगह जब वर्ष 2003 में बटालियन आई तो उस वक्त यह मंदिर लकड़ियों का बना हुआ था , जो पुराना एवं जर्जर हो चुका था। उसी समय से जवान एवं अधिकारी भी इस मंदिर में माता की पूजा करते थे। माता भगवती के इस मंदिर को सर्वधर्म समभाव का रूप दिया गया है। बड़े परिसर में अन्य आस्थाओं के लिए भी जगह सुरक्षित है। अपनी आस्था के अनुरूप कोई भी व्यक्ति अपने इष्ट देवता की प्रार्थना कर सकता है। मंदिर का उद्घाटन विभागीय पंडित के साथ स्थानीय पंडित रामचंद्र गीरी द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मंदिर के जिर्णोद्धार से ग्रामीणों में काफी खुशी है। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद उपस्थित सभी लोगों ने ग्रहण किया।उक्त स्थल पर विभाग के डी.आई.जी. एस. सुब्रमण्यम, सी. ओ. एन. एस. मेहरा , सेकेंड कमांडेंट के. आर. सोमरोड,गोवर्धना रेजर सुजीत कुमार, दिपक कुमार, जे एस पाण्डेय, संजीव कुमार, उमेद सिंह, एवं जवानों के साथ-साथ रामनगर जन्म स्थान के डा गौरव कुमार झा ,गोवर्धना मुखिया रमेश कुमार चौधरी ,स्थानीय मुखिया ,सरपंच , गुमस्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।