वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, देवरिया ने दरदरी को 3-2 से हराया.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, देवरिया ने दरदरी को 3-2 से हराया.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, देवरिया ने दरदरी को 3-2 से हराया.
बगहा /News11tv/
प्रखंड बगहा -2 के देवरिया तरूअनवां    पंचायत के खेल मैदान मे मंगलवार को 
ग्राम विकास समिति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के ध्रुव नेत्रालय के डा. चिंतामणि काजी तथा देवरिया तरुअनवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ओझहिया ने संयुक्त रुप फीटा काटकर  किया.
उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत राष्ट्रगान के बाद की गई.  इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए डा. चिंतामणि काजी ने बताया कि  सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपने खेल को निखारना चाहिए तथा दर्शकों को भी खेल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. आज थरुहट क्षेत्र मे वॉलीबॉल को बढावा दिया जा रहा है. अगर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो जिला से लेकर राष्ट्रीय लेबल तक खेलकर  थरूहट क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे. जिसका प्रथम मुकाबला देवरिया बनाम दरदरी के बीच खेला गया. 
जो देवरिया व दरदरी के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. जिससे दर्शक भी रोमांचित नजर आए. दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती रही. हालांकि पहले राउंड मे देवरिया ने लगातार दो गेम बनाकर बढ़त हासिल कर लिया. लेकिन दरदरी की टीम ने भी पलटवार करते हुए दो गेम करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमों ने लगातार एक दूसरे पर प्रहार किया मगर देवरिया ने 3-2 के गेम से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. वॉलीबॉल के इस मुकाबले में रेफरी की भूमिका मे कुन्जविहारी कुमार, सेकेन्ड रेफरी हेंमत कुमार, लाइटमैन लक्ष्मण कुमार व बिट्टू कुमार, कॉमेंटेटर हीरालाल प्रसाद व विट्टू जयसवाल, स्कोरर  राजेश काजी व अनुप काजी, आयोजक ग्राम विकास समिति वॉलीबॉल प्रतियोगिता देवरिया के सक्रिय सदस्य धीरू कुमार ,दीपक पटवारी ,राजेश काजी,आनंद पटवारी ,राजकुमार महतो, प्रभु ओजहिया , संतोष कुमार, अमृतेश काजी ,कृष्णा महतो, गुड्डू कुमार आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
प्रथम मुकाबले में विशिष्ट अतिथि रुप मे समाज सेवी देवेन्द्र राय, बेतीलाल प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि तेजप्रताप काजी, केदार  काजी, रामकवल काजी, मिथलेश पटवारी, इंजीनियर कृष्णा काजी, जयप्रकाश पटवारी गुमास्ता, प्रेमनाथ ओजहिया आदि मौजूद थे.