चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ,गया जेल
मैनाटांड़
भंगहा थाना क्षेत्र के बेहरी निवासी शांति मांझी को चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि बेहरी निवासी शांति मांझी शराब का धंधा करता है। तुरंत उसके घर पर छापेमारी की गयी तो पांच लीटर चुलाई शराब मिला। जब्ती के समय ही धंधेबाज शांति मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।