आओ पुकार रही वादियां सोमेश्वर धाम की

आओ पुकार रही वादियां सोमेश्वर धाम की
आओ पुकार रही वादियां सोमेश्वर धाम की

65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा श्रद्धालुओ के लिए सीमा चौकी सोमेश्वर/त्रिवेणी में निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन ।

News 11 टी.वी/   65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के सीमा चौकी सोमेश्वर स्थित काली माता के मंदिर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गोबरधना से काली माता मंदिर तक लगातार भाग मे जवानो द्वारा गस्ती तथा मंदिर के रास्ते में जगह–जगह पर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम कक्ष, शुद्ध पेयजल तथा निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गयी है जिसे वाहिनी के अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन संचालित किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । मंदिर में बड़ी मात्रा में श्रदालु काली माता के दर्शन के लिए भारत और नेपाल से पधार रहे है यह मंदिर भारत और नेपाल दोनों तरफ के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है । यह मंदिर वाल्मीकि ब्याघ्र क्षेत्र में आता है तथा मंदिर में पहुँचने का रास्ता कठिनाई भरा है । इसलिए श्री नन्दन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65वीं वाहिनी के निर्देशानुसार बल के जवानों द्वारा मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं की यथासम्भव सहायता की जा रही है । बलकर्मियों की निस्वार्थ सेवा सशस्त्र सीमा बल के ध्येय वाक्य “ सेवा सुरक्षा बंधुत्व “ की भावना से प्रेरित है बलकर्मी  श्रद्धालुओं की अध्यात्मिक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने संकल्प के साथ कार्यरत है |