बीटीआर में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़,नेपाल से आए लोगों ने भी मनाया जश्न

बीटीआर में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़,नेपाल से आए लोगों ने भी मनाया जश्न
बीटीआर में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़,नेपाल से आए लोगों ने भी मनाया जश्न

नव वर्ष का उमंग से बच्चों की पिकनिक देख याद आ गया बचपन याद 

बगहा/News11tv/ :-

नये साल के जश्न में पूरा देश रविवार को डूबा रहा.  इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकी टाइगर रिजर्व  में नव वर्ष के लिए एक बेहतर पिकनिक स्पॉट साबित हुआ है. बिहार, यूपी और नेपाल के तराई क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक गंडक नारायणी तट किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे. बगहा वीटीआर में नये साल का जश्न के दौरान बच्चों को पिकनक मनाता देख आपको अपना बचपन याद आ जाएगा.

नववर्ष 2023 के अवसर पर वनभोज मनाने सैकड़ों गाड़ियां वाल्मीकि नगर पहुंची. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की चौकसी के कारण गाड़ियां वनों के अंदर नहीं जा सकी। उत्तर प्रदेश, बिहार एवं सीमावर्ती नेपाल से आए लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया।स्थानीय लव कुश घाट,कालीघाट, बेलवा घाट,शूटिंग प्लेस, अतिथि गृह, इको पार्क, जंगल कैंप, होटल बिहार एवं गंडक बराज के आस-पास के पार्को एवं क्षेत्रों में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई। प्रातः काल से ही स्थानीय मंदिरों में भीड़ लगी रही। आम लोगों की ऐसी मान्यता है कि नव वर्ष का पहला दिन अगर अच्छी तरह से गुजरेगा तो आने वाला दिन अच्छा होगा।