इंडो नेपाल बार्डर से 110 बोतल और 223 लीटर चुलाई शराब जब्त

इंडो नेपाल बार्डर से 110 बोतल और 223 लीटर चुलाई शराब जब्त
इंडो नेपाल बार्डर से 110 बोतल और 223 लीटर चुलाई शराब जब्त


 

मैनाटाड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट/News11tv 

पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर  से भारी मात्रा में शराब की बोतलें और चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि शराब के धंधेबाज चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिलंगही बहुअरवा गांव के पूरब इंडो नेपाल बार्डर से बुधवार के अहले सुबह नेपाल से शराब की खेप आने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व बल को सूचनार्थ जगह पर लगा दिया गया।तभी कुछ संदिग्ध लोग नेपाल से आ रहे थे। पुलिस के ललकारने पर संदिग्ध लोग माथा पर लिये हुये बोरों को फेंक कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहें।फेके गये बोरों की जांच की गयी तो 110 बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब और 223 लीटर देशी चुलाई शराब मिला। मौके से सभी शराब की बोतलों और चुलाई शराब को जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के पुलिस काफी सजग है।