वाल्मीकि नगर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्नपरासन सी,डीपीओ ने किया मॉनिटरिंग ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि नगर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को अन्नप्रासन दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बगहा दो की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा 6 माह के बच्चों के बीच अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। केंद्र पर साफ सफाई, ड्रेस कोड के साथ नियमित केंद्र संचालन को लेकर संतुष्टि जाहिर की। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 125 पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षाका प्रतिमा कुमारी,सेविका मीना देवी शकुंतला देवी रेशम किशोर सरिता कुमारी विमला देवी माया कुमारी भावना कुमारी रितु श्रीवास्तव अंजू देवी मधु कुमारी के अलावा अन्य सेविकाएं और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।