वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर नए वर्ष के स्वागत को तैयार ।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर नए वर्ष के स्वागत को तैयार ।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर नए वर्ष के स्वागत को तैयार ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- प्रगति यात्रा को ले सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का 23 दिसंबर को वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला में  आगमन  को ले कर जहां जिला प्रशासन  टोला के चौमुखी विकास को ले कर युद्ध स्तर पर कार्य के निष्पादन में लगा हैं।वहीं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा जंगल कैंप, वाल्मीकि विहार होटल, इको पार्क, झूला, गोलघर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का रंग रोगन कर नया लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।ताकि नए वर्ष और मुख्यमंत्री  के स्वागत में कोई कोर कसर ना रह सके।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि  नए वर्ष और मुख्यमंत्री के आगमन को ले कर वीटीआर को और ज्यादा सुंदर बनाया जा रहा है।ताकि यहां की सुंदरता पर्यटक और मुख्यमंत्री को लुभा सके।इसे ले कर जंगल कैंप, दो सेल्फी प्वाइंट जिसमें एक बैल गाड़ी और दूसरा नाव है पर बनाया जा रहा है।जो पर्यटक को खूब लुभाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सूबे के मुखिया वनपथ से घोटवा टोला की ओर जा सकते हैं।इसे देखते हुए जटाशंकर से घोटवा टोला तक जंगल सफारी के वनपथ  का साफ सफाई तथा सुगम बनाने के लिए सड़क को रोड  रोलर से बराबर किया जा रहा है।जिससे कि आवागमन में कोई परेशानी ना हो।