वाल्मीकि नगर घोटवा टोला में आज आएंगे सीएम ,  सेक्युरिटी ने सुरक्षा का लिया जायजा ।

वाल्मीकि नगर घोटवा टोला में आज आएंगे सीएम ,  सेक्युरिटी ने सुरक्षा का लिया जायजा ।
वाल्मीकि नगर घोटवा टोला में आज आएंगे सीएम ,  सेक्युरिटी ने सुरक्षा का लिया जायजा ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी  :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोटवा टोला में 23 दिसंबर के प्रस्तावित आगमन को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा वरीय अधिकारियों के देखरेख में विकास कार्य को अंतिम रूप  दिया जा रहा है।कहीं कोई कमी दिख रही है,तो उसे युद्ध स्तर पर सुधार करने की कवायद तेज कर दी गई है।

 -- गांव की हुई बारकेटिंग ।

मुख्यमंत्री के घोटवा टोला में आगमन पर गांव भ्रमण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क किनारे दोनों तरफ बांस बल्ली लगाकर बारकेटिंग का कार्य पुरा कर लिया गया है।

 -- सीएम सेक्युरिटी ने किया कैंप,की जांच ।
 
 मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व घोटवा टोला पहुंचे सीएम सेक्युरिटी के टीम ने परे क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच की।साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार से इस संबंध में चर्चा की। ड्रौप गेट बनाने,कारकेट और वीआईपी गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान में कोई गतिरोध न हो इसके लिए अधिकारियों की संबंधित स्थलों पर तैनाती सुनिश्चित करने के अलावा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

 -- ग्रीन हाउस का मुआयना ।

सीएम सेक्युरिटी के टीम ने पार्क के नजदीक निर्मित ग्रीन हाउस का मुआयना किया। पार्क के पूर्व दिशा में बारकेटिंग हेतु निर्देशित किया।

 --- आई ❤️ थरुहट पार्क आकर्षण का केंद्र ।

पार्क और जिम के बीच बने आई ❤️ थरुहट पार्क का बोर्ड आकर्षण का मुख्य केंद्र और सेल्फी प्वाइंट के रूप में बनकर तैयार है।

 --- बैनर पोस्टर से पटा गांव ।

विभिन्न विभागों के बैनर पोस्टर से गांव का पार्क और जिम एरीया पुरी तरह पट गया है। जो विभिन्न विभागों के विकास योजना को परिलक्षित करता है। 

 --- एसडीएम और डीसीएलआर ने किया ब्रिफिंग ।

मुख्यमंत्री के आगमन पर पूर्व तैयारी के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार और डीसीएलआर अंजलि कृति के निर्देश पर सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान समस्या न हो को लेकर परिचय पत्र का वितरण किया गया। साथ ही सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन पर अपनी जिम्मेदारी को कैसे निर्वहन करना है, के बाबत निर्देशित किया गया। लापरवाही की स्थिति में कार्रवाई की सख्त निर्देश दिया।

 --- अलग-अलग होगी कार्केट और वीआईपी पार्किंग ।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्केट और वीआईपी पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। ताकि वाहनों के प्रवेश और निकास में असुविधा के साथ परेशानी उत्पन्न ना हो। इसको लेकर अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

--- हैली पैड का एस पी ने किया निरीक्षण ।

मुख्यमंत्री के उड़न खटोले को लैंड करने के लिए कदमहिया कंपार्ट में बने हैली पैड का रविवार को पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने निरीक्षण किया।तथा पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

 --- छावनी में तब्दील हुआ घोटवा टोला ।

 सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के 23 दिसंबर के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर घोटवा टोला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर गांव के चारों ओर सुरक्षा कर्मियों को लगा दिया गया है।ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रह पाए।चप्पे चप्पे पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गई है।सुरक्षा का ऐसा व्यवस्था है कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। 

--- कार्केट का हुआ रिहल्सल ।

 मुख्यमंत्री के हैली पैड पर उतरने के उपरांत कार्केट के साथ घोटवा टोला पहुंचने के बाबत आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में रिहल्सल किया गया।ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को घोटवा टोला पहुंचने के उपरांत किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। 

---- राशन कार्ड का हुआ वितरण ।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर विभाग द्वारा कैंप लगा कर संबंधित कार्य का निष्पादन किया जा रहा है।इसी दौरान संबंधित विभाग द्वार नए तथा संशोधित राशन कार्ड का वितरण एस डी एम गौरव कुमार ने किया।एम ओ प्रशांत कुमार ने बताया कि राशन कार्ड वितरण पंचायत के नये 21 लाभुको और 17 संशोधित कार्ड बांटे गए हैं।
इस अवसर पर एडीएम कुमार रविंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीएसपी कुमार देवेंद्र, यातायात डीएसपी दिलीप कुमार, कार्यपालक डंडा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर अंजलि कृति, बीडीओ बिड्डू कुमार राम, अंचलाधिकारी निखिल कुमार सिंह, जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो,जिला पार्षद कनीय अभियंता शंकर राम,दीपक कुमार,प्रभारी चिकित्सा प्रभारी राजेश सिंह नीरज,विधुत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु, सीडीपीओ सावित्री दास, वाल्मीकि नगर रेंजर शिवकुमार राम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत पांडे,मनरेगा पीओ संजीव कुमार राय,स्वास्थ्य कर्मी मेराज अंसारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।