बाइक से चरस लेकर जा रहा उपमुखिया बेहरी से गिरफ्तार

बाइक से चरस लेकर जा रहा उपमुखिया बेहरी से गिरफ्तार
बाइक से चरस लेकर जा रहा उपमुखिया बेहरी से गिरफ्तार

फोटो -- जब्त चरस , तस्कर सहित एस‌एसबी और पुलिस के पदाधिकारी व जवान

 मैनाटाड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट/News11tv 

भंगहा पुलिस और पचरौता एस‌एसबी के संयुक्त कार्रवाई में बाइक में छुपा कर ले जा रहे चरस को जप्त किया है। साथ में चरस तस्कर को भी धर दबोचा गया है। धराया चरस तस्कर प्रखंड अंतर्गत टोला चपरिया पंचायत का उप मुखिया विनोद कुमार है।बाइक से चरस जप्ति की कार्रवाई शनिवार की अर्ध रात्रि की है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बताया कि पचरौता एस‌एसबी असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी और भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 429 के रास्ते संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।तुरंत पुलिस एस‌एसबी और सीओ मैनाटाड़ की संयुक्त टीम समन्वय टीम बनाकर नाका लगा दिया गया ।तब तक पचरौता की तरफ से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया।जिसे पुलिस बल के द्वारा जब रोका गया तो वह बाइक सवार भागना चाहा। लेकिन उस बाइक सवार खदेड़ कर पकड़ लिया गया।जब उसकी बाइक की जांच की गयी तो बाइक में छुपा कर रखा हुआ एक वाटरप्रूफ पैकेट मिला। जिसमें से चरस बरामद हुआ। जब्त चरस का वजन दस किलो हुआ। जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रूपये आंकी गयी है। वहीं बाइक और चरस के साथ धराया तस्कर मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव का रहने वाला विनोद कुमार है ।जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।