नौरंगिया में एक महिला का पेड़ से लटका मिला शव।
मृतिका के परिजन ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप ।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के केरई गांव से सटे जंगल में बुधवार की शाम को पेड़ से लटके एक महिला का शव को ग्रामीणों ने देखा।पेड़ से लटकते शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई।तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा नौरंगिया थाना को दी गई।घटना की सूचना पर मौके पुलिस पर नौरंगिया पहुंच शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया।इधर मृतिका की पहचान सविता देवी पति सुनील कुमार केरई निवासी के रूप में हुई है, के परिजन ने नौरंगिया थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतिका के पिता विजय मुसहर साकिन बलुआ बखरहा थाना गोवर्धना ने अपने आवेदन में लिखा है की वो अपनी पुत्री सविता देवी की शादी सुनील कुमार पिता लालबिहारी मुसहर साकिन केरई थाना नौरंगिया से छह वर्ष पूर्व किया था।शादी के लगभग दो वर्ष तक सब कुछ ठीक चल रहा था।उसके बाद ससुराल वाले मेरी पुत्री से दहेज की मांग करने लगे। जिसमें उसका ससुर लालबिहारी मुसहर, भसूर राजेश मुसहर,और उसकी सास नाम ना मालूम मिल कर मार पीट और प्रताड़ित करने लगे।इसी बीच बुधवार को खबर मिली की उपरोक्त सभी लोग मिल कर मेरी बेटी को मार कर पेड़ से लटका दिया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 55/24 दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।जिसमे मृतिका के पति सुनील कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बाकी लोगों को धड़ पकड़ के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।