भालू का हमला में ग्रामीण घायल , ग्रामीणों में आक्रोश।  

भालू का हमला में ग्रामीण घायल , ग्रामीणों में आक्रोश।  
भालू का हमला में ग्रामीण घायल , ग्रामीणों में आक्रोश।  

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वनवर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीण लगातार हो रहे वन्य जीवों की चहलकदमी और उनके हमले से भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।बतादे, कि ये वन्यजीव कभी भी, कहीं भी दिन हो या रात हो चहलकदमी करते रहते है।कभी-कभी ये ग्रामीणों पर हमला करके उन्हे जख्मी भी करते रहते हैं।इसी क्रम में गोनौली वन क्षेत्र के गोनौली गांव में बुधवार की देर शाम लगभग 9 बजे एक व्यक्ति जिसकी पहचान वीर बहादुर राव पिता स्वर्गीय गोपी राव खाना खाने के बाद लघुशंका के लिए अपने घर के बाहर निकले थे।तभी एक भालू जो अपने दो शावकों के साथ थी ने पीड़ित पर हमला कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। पीड़ित के चिल्लाने पर लोग शोर मचाने लगे।तब भालू शावकों के साथ खेतों की ओर भाग निकली। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए हरनाटांड़ पीएचसी ले जाया गया।वही ग्रामीणों द्वारा घटना कि सुचना वन विभाग को दी गई।ज्ञात हो कि 4 अगस्त को भी गोनौली गांव निवासी धनवंती देवी पति दीपनारायण राय उम्र लगभग 40 वर्ष अपने घर के पीछे धान के खेत में सोहनी कर रही थी। तभी वन क्षेत्र से निकल कर एक भालू उन पर हमला कर दिया था।जिसमें उक्त महिला भी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी।इधर इस हमले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।इस बाबत पूछे जाने पर गोनौली रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है।मौके पर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया है।अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।साथ ही बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र का सीमा खुली होने के कारण वन्य जीव रिहायशी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं।लोग सजग और सतर्क रहें। आवेदन करने पर अग्रेत्तर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।