नवनिर्वाचित दो महिला पार्षदो का आकस्मिक निधन से नगर में शोक का माहौल।
बगहा/ अजय शर्मा/ पटना डेस्क/ News11tv/ नगर परिषद में नवनिर्वाचित दो वार्ड पार्षदों की आकस्मिक निधन बिमारी से हो गई है। दोनों वार्ड पार्षदों की निधन गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की निधन पेट में दर्द होने के कारण हुई है। वही दोनों के परिजनों ने बताया कि पहले से दोनों को अर्थराइटिस की प्रॉब्लम थी। पहली निधन नगर परिषद बगहा के वार्ड नंबर 13 के नवनिर्वाचित महिला प्रत्याशी बसंती देवी की अचानक बीमार होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दूसरी नगर परिषद के वार्ड 8 की नवनिर्वाचित पार्षद शांति देवी का निधन गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गया। दोनों के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ अस्पताल मेंं भर्ती कराया था। जहां इलाज के क्रम मेंं उनकी मौत हो गई। दोनों वृद्ध महिला प्रत्याशियों का अभी शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है। बगहा नगर के उपसभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों महिला प्रत्याशी का निधन बीमारी के कारण इलाज के दौरान गोरखपुर के हॉस्पिटल में बुधवार और गुरुवार को हो गया। उपसभापति प्रतिनिधि एवं पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम के द्वारा निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। कुशल क्षेम पूछने पीड़ित के घर पहुंचे।