ठकराहा के तीन अवैद्ध नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी बगहा /प्रकाश राज/news11tv/ :-
बगहा /प्रकाश राज/News11tv/ :
अनुमंडल अंतर्गत ठकराहा प्रखंड में संचालित 3 नर्सिंग होम का बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह के निर्देशानुसार ठकराहा पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक पांडेय ने भतहवा में संचालित 3 नर्सिंग होम संचालकों को पत्र भेजा है और 3 दिन के भीतर चिकित्सकों की डिग्री तथा नर्सिंग होम के लिए रजिस्ट्रेशन एवं अन्य दस्तावेज की मांग की है। ज्ञात हो कि पूर्व में बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह के द्वारा गंडक पार के पिपरासी सहित कई जगहो पर निरीक्षण कर अवैध नर्सिंग होम के प्रति अपना रोष व्यक्त किया गता था और दर्जन भर अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया । साथ ही एसडीएम के द्वारा अनुमंडल के सभी पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारीयो को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन,मानक व चिकित्सकों की डिग्री आदि की जांच कर बगहा कार्यालय व जिला कार्यालय को समर्पित करें । वही पीएचसी प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के पत्र के आलोक में रविवार को भतहवा में संचालित 3 क्लिनिक व नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन व चिकित्सक कार्य कर रहे ।चिकित्सकों की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अधोहास्ताक्षरी कार्यालय में प्रसतुत करने का निर्देश दिया गया है।