4 उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की मिली स्वीकृति
बगहा/ प्रकाश राज/ News11tv/
पिपरासी पीएचसी के पोषक क्षेत्र में चार उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की हरी झंडी प्राप्त हुई है । लेकिन इसकी भूमि भवन निर्माण के लिए अंचल कार्यालय से उपलब्ध नहीं कराई गई है । जिसके कारण भवन निर्माण का कार्य लटका हुआ है। बहेरी स्थान, सेमरा लबेदहा, बलुआ ठोरी, और मुड़ाडीह में भूमि उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए जिला मुख्यालय से मांग की गई है । विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने दो उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की अनुशंसा किया गया है। वहीं दो उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण की अनुशंसा एमएलसी भीष्म सहनी ने अपने मद से कराने की अनुशंसा की है ।और सीओ को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पिपरासी सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि भूमि चिन्हित करने के लिए अंचल अमीन दिनेश सिंह एवं संबंधित राजस्व कर्मी को निर्देशित किया गया है । अगले सप्ताह इसकी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी । और भूमि चिन्हित कर जिला मुख्यालय प्रतिवेदन और नजरी नक्शा भेज दी जाएगी ।