मेयर प्रत्याशी सुरभि घई के पक्ष में रोड शो के दौरान खेसारी मय हुआ शहर बेतिया।
◆बेतिया में रोड शो के दौरान भीड़ को देख खेसारी बोले "काहो मऊसा लोग ना जाए देबS लोगन का"
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़11टीवी/ डेस्क पटना/ बेतिया/ News11tv/ नगर निगम का चुनाव भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के बाद सुपरस्टार खेसारी लाल के आने के बाद जबरदस्त गर्माहट ला दिया है। सुबे की पूर्व उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रेनू देवी के भतीजे की पत्नी नगर सभापति प्रत्याशी सुरभि घई के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे सुपरस्टार खेसारी लाल ने मतदाताओं के बीच हलचल सा मचा दिया है। अक्षरा सिंह के बाद पूरा बेतिया खेसारी मय हो गया। खेसारी लाल के रोड शो में उमड़ी युवाओं की भीड़ ने एहसास दिला दिया कि सुरभि घाई भी किसी से किसी भी मायने में कमजोर नहीं है। रोड शो के दौरान पिकअप भान की मंद गति को देखकर खेसारी लाल ने कहा का हो मऊसा लोग हमरा के ना जाए देबन लोगीन का। रोड शो के दौरान उन्होंने सुरभि घाई के चुनाव चिन्ह कबूतर छाप पर मोहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि अबकी बार नगर निकाय चुनाव में बदलाव कर दे और सभापति पद पर सुरभि घई को आशीर्वाद दे दें।
वही रोड शो के दौरान मेयर प्रत्याशी सुरभि घई ने मतदाताओं से विनती किया कि आप मुझे वोट दें मैं आपको विकसित और समृद्ध बेतिया दूंगी। वही पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक रेनू देवी ने मतदाताओं से अपील किया कि मैंने जीवन भर आपकी सेवा की है। मैं आपकी बेटी बनकर वोट मांगा और सेवा किया अबकी बार आप अपनी पतोहू को वोट देकर आशीर्वाद दें। बताते चलें कि सुपर स्टार खेसारी लाल के रोड शो में उमड़ी भीड़ प्रत्याशियों की नींद उड़ाने का काम किया है। जीत हार का गुणा भाग करने वाले किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं। सभापति पद के लिए त्रिकोणीय लड़ाई अब निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया तथा नई नवेली सुरभि घई के बीच स्पष्ट तौर पर दिख रही है। आगे प्रत्याशियों का भाग्य जाने।