समाधान यात्रा के दौरान सीएम ने दरूआबारी गांव पहुंच विकास का लिया जायजा
वाल्मीकिनगर के दरूआबारी से शुरू हुई नितीश की समाधान यात्रा
नीतीश कुमार समाधान यात्रा: खादी का स्टॉल देखकर रुके, बढ़ावा देने के लिए मदद का निर्देश
बगहा/प्रकाश राज/News11tv/
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान वालमीकिनगर से दरुआबाड़ी गांव पहुंचे। उन्होंने सरकारी योजनाओं का हाल जाना। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बजट सत्र के बाद मैं देश की यात्रा पर निकलूंगा। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले अपने राज्य का विकास देख रहे हैं। यहां के सारे काम पूरे करेंगे। इसके बाद आगे बढ़ेंगे। बजट सत्र पूरा होने के बाद हम देश की यात्रा पर निकलेंगे। वहीं इससे पहले दरुआबाड़ी गांव की लड़कियों ने मुख्यमंत्री से स्कूल बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि तुरंत इसे देखिए। हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की पढ़ाई है।
मुख्यमंत्री गुरूवार की सुबह दरूआबारी पहुंचे। वहां जाकर योजनाओं को देखा। देखकर मुख्य़मंत्री काफी खुश नजर आये। अपनी खुशी को उन्होंने मीडिया के सामने सार्वजनिक भी किया और कहा कि जमीनी स्तर पर बहुत अच्छा काम हुआ है। दरअसल, जिस जगह का नीतीश कुमार गुणगान कर रहे थे वहां पर पिछले कई दिनों से युद्धस्तर पर काम जारी था। सरकार की तरफ से स्थानीय प्रशासन को पहले ही बता दिया गया था। लिहाजा प्रशासन ने सरकार को खुश करने की कोई कसर नहीं छोड़ी।पूर्व चयनित जगहों पर जाकर मुख्यमंत्री ने योजनाओं को देखा और गदगद होकर चले आये। वे कहने लगे कि बहुत बढ़िया काम हुआ है।समाधान यात्रा के दौरान सीएम दरूआबारी से सड़क मार्ग होते बगहा पहुँचे । इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर के पारस नगर में गण्डक नदी से हो रहे कटाव स्थलों का जायज़ा लिया । सीएम ने गण्डक के कटाव से हर हाल में बगहा शहर को बचाने पर गंभीरता दिखाई औऱ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गण्डक नदी तट पर ऊंचे बांध निर्माण किया जाए ताक़ि बाढ़ औऱ कटाव से निजात मिल सके । इस दौरान सीएम नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा औऱ वित्त मंत्री विजय चौधरी के साथ ज़िले के प्रभारी मंत्री ललित यादव भी मौजूद रहे । बता दें कि विगत कुछ महिनों से गण्डक नदी बगहा शहर के पारस नगर समेत गांधीनगर व शास्त्रीनगर में कटाव कर रही है लिहाज़ा समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाइड बांध निर्माण कार्य करवाने का भरोसा दिलाया है ।