मुखिया ने बढती शीतलहर की प्रकोप से बचाव को लेकर कराया अलाव की व्यवस्था

मुखिया ने बढती शीतलहर की प्रकोप से बचाव को लेकर कराया अलाव की व्यवस्था
मुखिया ने बढती शीतलहर की प्रकोप से बचाव को लेकर कराया अलाव की व्यवस्था

रिपोर्टर कुन्दन यादव/News11tv 

बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलाव की व्यवस्था मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है। इधर ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। खास कर वृद्ध और बच्चो को ठंड से ज्यादा बचने की जरूरत है।
वही फसलों के उपर भी ठंड के असर होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया की पंचायत भवन के पास अलाव की व्यवस्था होने से पंचायत स्तरीय जो कर्मी है उनको और साथ में यहां पर आने वाले लोगों को ठंड से काफी राहत मिल गई है। अलाव संबंधी कोई विशेष मद नही होने से निजी स्तर ही पंचायत भवन के पास ही अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे वही अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोग और राहगीर को ठंड से सहूलियत मिल रही है ।स्थानीय वयोवृद्ध नथुनी शुक्ला का कहना है की इस कड़ाके की ठंड में अलाव पंचायत कर्मियो और आने वाले लोगो के लिए एकमात्र सहारा है। इस अवसर पर पंचायत सचिव रामचंद्र काजी,आवास सहायक गुंजन कुमार , वार्ड सदस्य रविन्द्र यादव, बबलू कुमार अर्जुन कुमार , मोतिलाल राम, ग्रामीण अभय उपाध्याय, रतन मिश्रा, रिंकू मिश्रा ,गोबिंद कुमार , अशोक राव, कृष्णा पासवान आदि मौजूद रहे।