एसएसबी 65वी वाहिनी के द्वारा किया गया हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
बगहा /News11tv/
शुक्रवार के दिन एसएसबी 65वी वाहिनी के प्रांगण मे हिन्दी तिमाही बैठक अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। 65वी वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल के दिशा निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता 65वी वाहिनी के उप कमाडेट सौरभ कुमार ने किया। जिसमे वाहिनी के समस्त बल कर्मियों ने भाग लिया । कार्यालयों का ज्यादा से ज्यादा कार्य हिन्दी मे करने तथा हिन्दी मे कार्य को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। जो कर्मी हिन्दी मे ज्यादा कार्य करते है उन्हे प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बल मुख्यालय मे आयोजित हुए राज भाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के कार्यवृत्त को भी सभी बल कर्मियों को सुनाया गया एवं उनमे उल्लेखित दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए बताया गया ।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा G-20 लोगो तथा इसके थीम का अनावरण किया गया है। जिसे उप कमांडेंट के द्वारा यथासंभव ब्यापक रूप से प्रसारित करने का दिशानिर्देश दिया गया । इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का नव वर्ष 2023 सम्बोधन को समस्त बल कर्मियों के बीच सुनाया गया ।