पूर्ण विकसित गांव के बीच दो खपरैल मकान ।

पूर्ण विकसित गांव के बीच दो खपरैल मकान ।
पूर्ण विकसित गांव के बीच दो खपरैल मकान ।

अभिमन्यु गुप्ता  की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- प्रगति यात्रा को लेकर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के घोटवा टोला गांव में मुख्यमंत्री के  आगमन को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको के घरों के प्लास्टर और रंग रोगन के बाद गांव की सड़के, पेबल ब्लॉक लगाकर चौड़ी कर दी गई है ।सड़कों की साफ सफाई के बाद सड़क के दोनों किनारे पेबल ब्लॉक लगाकर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया गया है। 


 ---पशु और बकरी सेड के साथ शौचालय का मिला लाभ ।

मुख्यमंत्री के आगमन पर तैयारी के क्रम में वार्ड नंबर 4 के घोटवा टोला गांव के ग्रामीणों के बीच पशु सेड, बकरी सेड और शौचालय का निर्माण किया गया है। गांव पूरी तरह अब खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।


 --- चमक रहे प्रधानमंत्री आवास ।


तैयारी के क्रम में घोटवा टोला वार्ड नंबर 4 के 21 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको के मकान का रंग रोगन के उपरांत गांव की सूरत बदल गई है, किंतु गांव में अब भी दो-तीन खपरैल मकान चांद में दाग के समान दिख रहे हैं। मोती महतो और धर्मेंद्र महतो के खपरैल मकान पूर्व की तरह उदासी बिखेर रहे हैं।
इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने बताया कि 21 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है ,50 के स्वीकृत हो चुके हैं जिनमें मोती महतो और धर्मेंद्र महतो का नाम भी शामिल है। शीघ्र हीं इन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।


 --विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए ।


शिविर लगाकर घोटवा टोला गांव में स्वास्थ्य विभाग की पहल और सीएस विजय कुमार के दिशा निर्देश पर विकलांग्ता शिविर में मरीजों की जांच कर समाचार प्रेषण तक 11 लाभुकों को प्रमाण पत्र जारी किया गया।इसकी पुष्टि डॉ राजेन्द्र काजी ने की।