किसानों को एसएसबी ने दिया मशरूम प्रशिक्षण।

किसानों को एसएसबी ने दिया मशरूम प्रशिक्षण।
किसानों को एसएसबी ने दिया मशरूम प्रशिक्षण।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी सीमा सुरक्षा के अलावे सामाजिक सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसी क्रम में एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा रमपुरवा के बीओपी चकदहवा झंडू टोला में किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक विनय सिंह, सेकंड इन कमांडेंट अश्विनी कुमार, कृषि विभाग से नवल शशांक, एटीएम और बीटीएम मौजूद रहे।इस बाबत जानकारी देते हुए सेकेंड इन कमांडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन के उद्देश्य से किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है।साथ ही किसानों में मशरूम बीज का वितरण भी किया गया है।साथ ही बताया कि जिला कृषि जिला उद्यान के सहायक निदेशक राउत के दिशा-निर्देश पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र का वितरण ससमय कर दिया जाएगा।