वीटीआर के मदनपुर जंगल में मिला संदिग्ध हालात में मादा तेंदुए का शव ।

वीटीआर के मदनपुर जंगल में मिला संदिग्ध हालात में मादा तेंदुए का शव ।
वीटीआर के मदनपुर जंगल में मिला संदिग्ध हालात में मादा तेंदुए का शव ।
तेंदुआ के विसरा को जांच के लिए भेजा गया देहरादून प्रयोगशाला।
जांच रिपोर्ट आने के बाद तेंदुआ मौत की कारणों का स्षप्ट होगा खुलासा।
16 सितंबर को देर शाम मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम08 मे संदिग्ध हालात मे मिला था तेंदुआ का शव।
4 चार साला का व्यस्क मादा तेंदुआ था मृत तेंदुआ।
सीएफ व डीएफओ के नेतृत्व मे दो वेटनरी डाक्टरों ने की तेंदुआ का पोस्टमार्टम।
डीएफओ के नेतृत्व मे घटनास्थल के करीब एक वर्गकिलोमिटर के दायरें मे टीम को गठित कर चल रही जांच।
-- वन विभाग के रेंज कार्यालय से करीब 200 मीटर दूर पड़ा था  तेंदुए का शव ।
-- तेंदुएं के शव से आने लगीं थीं बदबू , आस पास के लोगों ने कोई जानवर मरने की जताई थी आशंका।
BAGAHA News11tv 
वीटीआर के वन प्रमंडल-2 अंतर्गत मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक मादा तेंदुए का संदिग्ध हालात में शव मिला है. तेंदुए की शव बदबू उठा लिया था और आस पास के लोगों को कोई जानवर की मरे होने की आशंका जताई जा रही थी.जो वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम के खोजबीन के बाद मदनपुर जंगल के वन कक्ष संख्या में 8 किनारे तेंदुए का शव दिखाई दिया, जिसके बाद इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गई .
सूचना मिलने पर मदनपुर वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनप्रक्षेत्र अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार के नेतृत्व में
बॉयोलॉस्टि ,वनपाल, वनकर्मीयो की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. और वरीय अधिकारी की सुचना दी.
----- क्या है तेंदुए की घटना l 
 16 सितंबर को मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय से सटे करीब 200 मीटर की दूरी खेत मे संदिग्ध स्थिति मे 4 साल की मादा तेंदुआ की शव मिला था.तेंदुआ की शव मिलने की सुचना पर सोमवार की देर रात डीएफओ पियूष बरनवाल  के नेतृत्व मे मदनपुर वनप्रक्षेत्र के प्रभारी वन प्रक्षेत्र अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार व बॉयोलॉस्टि सौरभ कुमार ने घटनास्थल पर गहन जांच शुरू कर दी.अधिक रात हो जाने के कारण सोमवार को मादा तेंदुआ के शव के पास बारकोडिंग कर अधिकारियों व वनकर्मियों की देखरेख मे वहीं पर रखा गया.मंगलवार की अहले सुबह वीटीआर के निदेशक डाक्टर नेशामणी के० व डीएफओ के नेतृत्व मे घटनास्थल की जांच पड़ताल कर मादा तेंदुआ के शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए मदनपुर वन विश्रामालय मे लाया गया जहां वेटनरी डाक्टर संजीव कुमार व मनोज कुमार टोनी के नेतृत्व मे तेंदुआ की पोस्टमार्टम किया गया. इस संबंध मे वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के० ने बताया कि मदनपुर वनक्षेत्र से सटे जंगल के किनारे करीब एक चार साल के मादा व्यस्क तेंदुआ का शव संदिग्ध स्थिति मे मिला है.उन्होंने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंच डीएफओ,बॉयोलॉस्टि, डाक्टर के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई.उन्होंने बताया कि घटना के जांच के बाद तेंदुआ के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.जहां डाक्टरों की टीम ने तेंदुआ को पोस्टमार्टम कर विसरा को देहरादून प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.सीएफ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुआ की मौत के कारणों का स्षप्ट खुलासा हो सकेगा.
---- पेट्रोलिंग मे लापरवाही बरतने वाले कर्मी होगें कार्यमुक्त।
मदनपुर वनक्षेत्र कार्यालय से करीब 200 मीटर पर तीन-चार दिनों तक मृत अवस्था मे संदिग्ध हालात मे पड़े करीब एक चार वर्षीय मादा तेंदुआ को मिलने से वीटीआर प्रशासन ने पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मियों व वनरक्षीयों समेत कर्मियों पर शिकंजा कस दिया है.इस संबंध मे वन प्रमंडल दो के डीएफओ पियूष बरनाला ने बताया कि संदिग्ध अवस्था मे वह भी तीन चार दिनों बाद सड़े गले व गंद आने पर तेंदुआ का शव मिलना यह एक गंम्भीर मामला है. इसको गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग मे शामिल वनपाल, वनरक्षी समेत वनकर्मियों की लापरवाही को बक्सा नहीं जियेगा.घटनास्थल समेत करीब एक वर्गकिलोमिटर के दायरे मे इसकी जांच पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम को गठित किया जा रहा है.गठित टीम डीएफओ के नेतृत्व मे जांच पड़ताल करेगी.अगर जांच मे किसी भी तरह की पेट्रोलिंग मे लापरवाही समेत अन्य चीजों की बात सामने आई तो पेट्रोलिंग मे लापारवाही बरतने वाले वनकर्मियों को कार्यमुक्त व वनरक्षी,वनपालों के विरुद्ध विभागीय कारवाई की जाएगी. सभी वनक्षेत्रों मे पेट्रोलिंग करने के लिए वनक्षेत्र अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है.
--- मदनपुर वनप्रक्षेत्र के जंगल में तीन दिन पहले हुई मौत
वीटीआर के वन संरक्षक सह निदेशक डॉक्टर नेशामणि के ने बताया कि मदनपुर वनप्रक्षेत्र के जंगल में एक मादा तेंदुएं की मौत हो गई है. जंगल के बाहरी छोर पर गश्ती के दौरान मरा हुआ तेंदुआ पाया गया. तेंदुएं करीब दो दिन पहले का मरा हुआ बताया गया है.तेंदुआ का शव को पोस्टमार्टम कराया गया.अतिम संस्कार किया गया.प्रत्येक बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही हैं. 
--- तेंदुएं के बेसरा की होगी देहरादून में जांच 
 मंगलवार को वन विभाग के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया गया. बेसरा जांच और परिक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूडब्ल्यूआई), देहरादून भेजा जाएगा. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह उपनिदेशक नेशामणि के ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की प्रथम दृष्टया मामला आपसी संघर्ष का लगता है.
--- मदनपुर वनप्रक्षेत्र के वनकर्मियों के गश्ती पर उठ रहा सवाल l
तेंदुएं का शव जिस जगह पर संदिग्ध हालात में मृत मिला है, वह वन विभाग के रेंज कार्यालय से करीब 200 मीटर  दूरी पर स्थित है. यह क्षेत्र टाइगर रिजर्व और गांव से सटा हुआ है.और तेंदुए की शव बदबू देने लगी थी.
 ऐसे में मृत तेंदुए का तीन दिन के बाद पता चलना मदनपुर वनप्रक्षेत्र के वनपाल व वनरंक्षी और वनकर्मियों के गश्ती टीम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.
--- 100 के करीब है तेंदुए व शावक की संख्या l
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तकरीबन 100 की संख्या तेंदुआ की संख्या है. 60 की संख्या में टाइगर है. इस प्रकार 160 ऐसे जानवर है जो अपना क्षेत्र निर्धारित करते हैं. हालांकि ज्यादातर मौत क्षेत्र निर्धारण के दौरान आपसी द्वंद्व और जहर खुरानी के चलते हुई है.लेकिन इस तेंदुआ की मौत कैसे हुई है अभी इसका जांच किया जा रहा है.
इस मौके पर वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के०,डीएफओ पियुष बरनाला, रेंजर ब्रजेंद्र कुमार, बॉयोलॉस्टि सौरभ कुमार, वेटनरी डाक्टर संजीव कुमार, मनोज कुमार टोनी समेत वनपाल, वनरक्षी व वनकर्मियों की टीम मौजूद रही.