वाल्मीकि नगर के तपोभूमी पर डॉक्टर्स डे पर जूटे जिले चिकित्सक।

वाल्मीकि नगर के तपोभूमी पर डॉक्टर्स डे पर जूटे जिले  चिकित्सक।
वाल्मीकि नगर के तपोभूमी पर डॉक्टर्स डे पर जूटे जिले  चिकित्सक।

-----  चला गीत संगीत का दौर।

------ दिन दुखिया की सेवा करना पहली प्राथमिकता।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकि नगर के स्काई ब्लू होटल के सभागार में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर वाल्मीकि नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक सर्जन डॉ राजू प्रसाद की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पश्चिम चंपारण की महत्वपूर्ण बैठक हुई।जिसमें मौके पर मौजूद सभी डॉक्टर में दीन दुखियों की सेवा को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। डॉ के एम राय हर्नाटांड़, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ  राजु प्रसाद की धर्म पत्नी माया देवी, समेत अन्य डॉक्टर्स ने गीत संगीत के माध्यम से कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल महतो आईएम सेक्रेटरी और डॉ उमेश कुमार ने किया। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि इस दिन हम डॉ बी सी राय की जन्म और पुण्य तिथि के अवसर पर  1 जुलाई को सेलिब्रेट करते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ के एम राय, डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ एस एन कुरियार रहे। उन्होंने बताया कि यह दिन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। डॉ बसंत सिंह एक्स आई एम ए सेक्रेटरी के निधन पर 2 मीनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए डॉ किरण शंकर झा और डॉ रंजीत राय को मनोनीत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ महाश्ररय सिंह, डॉ रमेश चंद्र, डॉ किरण शंकर झा, डॉ अंजनी कुमार, डॉ उमेश कुमार, डॉ अनिल महतो, डॉ एस एन कुलियार, डॉ अनिल कुमार मोटानी, डॉ रंजीत राय, डॉ दिलिप कुमार, डॉ सुधा चंद्रा, रश्मि कुलियार, डॉ राजु प्रसाद, डॉ प्रभू, डॉ सुमित राय, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुभाष भारती, डॉ स्वप्निलस कुमार, डॉ सुमित राय, डॉ गरिमा गितांजली, डॉ डॉ आकृति राय, डॉ मृत्युंजय राय, डॉ अमन उपाध्याय, डॉ मेघा, डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद, डॉ चिंतामणि काजी, डॉ कामेश्वर महतो, डॉ विनिता, समेत जिले के अन्य डौक्टर्स उपस्थित रहे।