गंडक बराज से अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग बना अंधेरे का साम्राज्य ।

गंडक बराज से अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग बना अंधेरे का साम्राज्य ।
गंडक बराज से अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग बना अंधेरे का साम्राज्य ।

दूर्घटना व विषैले कीड़े मकोड़े को काटने का बढ़ा खतरा ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रंमड़ल दो के वाल्मीकि नगर जहां पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात है। यहां देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक वाल्मीकि नगर प्रतिदिन पहुंचते हैं। गंडक बाराज से अतिथि भवन और इको पार्क जाने वाले मुख्य मार्ग में शाम होते ही अंधेरे का साम्राज्य कायम हो जाता है। इस मार्ग में वाल्मीकि नगर क्षेत्र के लोग और पर्यटक शाम के वक्त टहलना पसंद करते हैं, किंतु अंधेरा होने के कारण टाइगर रिजर्व में और उसके आसपास के रिहाईशी क्षेत्रों में विषैले सांपों के निकलने संभावना को देखते हुए पैदल टहलने वालों के जान पर खतरा मंडरा रहा है। कारण की इस रोड पर केवल एक से दो खंबो पर बल्ब प्रकाशमान है। जिस कारण पूरा मुख्य मार्ग अंधेरे में रहता है।इसके अलावा अंधेरे में तेज गति से चलने वाले बाइक और चार पहिया वाहनों से भी इवनिंग वॉक करने वालों पर खतरा है। जरूरत है सिंचाई विभाग को इस मार्ग में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने की ताकि ऐसी घटनाओं पर पूर्व तैयारी से दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कंट्रोल रूम से अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट के खंभों पर प्रकाश की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। इस बाबत पूछे जाने पर यांत्रिक के कनीय अभियंता विवेक गौरव ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।