ऑपरेटर और संवेदक की मनमानी के बीच फंसे ग्रामीण ,शुद्ध पेयजल से महरुम। 

ऑपरेटर और संवेदक की मनमानी के बीच फंसे ग्रामीण ,शुद्ध पेयजल से महरुम। 
ऑपरेटर और संवेदक की मनमानी के बीच फंसे ग्रामीण ,शुद्ध पेयजल से महरुम। 

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट 

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- शनिवार की सुबह से ही वाल्मीकि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नलजल ऑपरेटरों के द्वारा जलापूर्ति बाधित कर दी गई है। ऑपरेटरों के मुताबिक बीते कई महीने से संवेदक की मनमानी के कारण उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे रोजी-रोटी के साथ भुखमरी की संकट आ खड़ी हुई है।
जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।वह शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है,कि हमेशा नल से जल की आपूर्ति बंद कर दी जाती है। 
विश्वास सूत्रों के मुताबिक विभाग से ऑपरेटर के मानदेय की राशि संवेदक को दी जाती है। और संवेदक के द्वारा ऑपरेटर को भुगतान किया जाता है।अगर पारदर्शिता रखते हुए या राशि विभाग द्वारा सीधे ऑपरेटर को दी जाए की समस्या का समाधान किया जा सकता है।ऐसा ग्रामीणों का कहना है।ग्रामीणों का मानना है, कि अगर मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है,तो इसके लिए वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया जा सकता है,ना की जलापूर्ति बाधित करके ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल से महरुम  करना कतई उचित नहीं है।ग्रामीणों ने वरिय अधिकारियों से इस मामले में पहल करते हुए शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई है।