नल से सूख गया जल,ग्रामीणों में मची हाहाकार ।
नील ऑपरेटरों ने बंद किया पानी सप्लाई ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 15 ए दलित बस्ती,वार्ड नंबर 15 बी, वार्ड नंबर 8 ए, वार्ड 12,वार्ड 8 बी , वार्ड 6 में शनिवार की शाम से नल से जल की आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे ग्रामीणों को नल के शुद्ध जल का आपूर्ति बाधित होने के कारण हाहाकार मच गई है। इस बाबत पूछे जाने पर वार्ड नंबर 6 के नल जल ऑपरेटर गंगा थापा ने बताया कि बीते 10 महीने से मानदेय लंबित है। इस कारण भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है। इस लिए पानी की सप्लाई बंद करते हुए इसकी सूचना कनिय अभियंता को दे दी गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की सात निश्चय में शामिल महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। किंतु संवेदक और ऑपरेटर के बीच सामंजस्य नहीं होने से हमेशा ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस बाबत पूछे जाने पर जल नल के संवेदक मनी लाल ने बताया कि ऐसी सूचना उन्हें अप्राप्त है। समय से मानदेय का भुगतान किया जाता है। वही इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जा रही है।