मध्यान भोजन करने 52 बच्चे हुए बीमार
,ग्रामीणों में मचा अफरा तफरी।
मौके पर उपस्थित स्थानीय थाना एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि।
भैरवगंज से धनंजय कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट/ News11tv
संवाद, सूत्र भैरोवगंज: बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत बांसगांव मंझरिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी में सोमवार के दिन विद्यालय में बने मध्यान भोजन से 52 बच्चे बीमार हो गए बीमार की खबर सुनते ही ग्रामीणों में अफरा-तरह मच गए ।अभिभावक अपने बच्चों को लेकर प्राथमिक की उपचार के लिए बगल के अस्पताल में लेकर भागना शुरू किया विद्यालय के प्रधान शिक्षक को भैरोगंज थाना के द्वारा कस्टडी में कर ली गई है। विद्यालय के रसिया के द्वारा बताया गया कि गांव के ही लाली साह के दुकान से किराना सामान खरीदा गया था। और मीनू के हिसाब से आज चावल दाल सब्जी बनाया गया था। बच्चों को जैसे ही बच्चे खाना खाना शुरू किया तब तक बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया दर्द की खबर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और अपने बच्चों को इलाज करने के लिए बगहा एवं रामनगर हॉस्पिटल में ले जा रहा है। पंचायत के मुखिया बृजेश राम ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला की उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी में बच्चे के मध्यान भोजन में बीमार हुए हैं जिसकी खबर सुनते ही मैं घटना स्थल बगहा एक प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दिया और मौके पर थाना एवं प्रखंड विकास अधिकारी पहुंचकर बगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के पास फोन किया गया जिनके द्वारा मौके पर एंबुलेंस भेज कर छात्रों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि घटना पर पहुंच कर विद्यालय के प्रधान शिक्षक को कस्टडी में ले लिया गया है। उनके द्वारा बताया गया । विद्यालय में कुल नामांकन 326 है जिसमें 252 बच्चे उपस्थित है। बगहा एक शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि मैं इंटर परीक्षा में मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर हूं घटना कि जानकारी मुझे मिली है। मैं अपने स्तर से पता कर रही हूं कि क्या मामला है।