बढ़ सकती है सीमा हैदर की मुश्किले, सीमा के पाकिस्तानी पति ने किया मुकदमा दर्ज।

बढ़ सकती है सीमा हैदर की मुश्किले, सीमा के पाकिस्तानी पति ने किया मुकदमा दर्ज।
बढ़ सकती है सीमा हैदर की मुश्किले, सीमा के पाकिस्तानी पति ने किया मुकदमा दर्ज।

बढ़ सकती है सीमा हैदर की मुश्किले, सीमा के पाकिस्तानी पति ने किया मुकदमा दर्ज।

DELHI/ Raushan kumar reporter/ News11tv

◆पुलिस ने किया नोटिस जारी 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश।

◆पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने न्यायालय से लगभग 20 के करीब मुकदमा दर्ज करने का किया अपील।

दिल्ली/ News11tv/ सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. गुरुवार को गुलाम हैदर के वकील की तरफ से सूरजपुर न्यायालय में सीमा उसके पति सचिन और पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर अर्जी दाखिल की गई. अर्जी दाखिल होने के बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस दौरान बताया गया कि गुलाम हैदर की तरफ से 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है. गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन की शादी को छलावा बताया है.

और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे न्यूज़11टीवी के वेब पेज को.

Log in करे www.news11tv.com