Matric scholarship 2021 first payment list
Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List-
आज के इस लेख में हम आपको bihar board 10th 1st division scholarship 2021 list के बारे में जानकारी देने वाले है। यदि आप बिहार बोर्ड से पढ़ रहे है तो आपको इस स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकता है, परंतु इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, और यदि आप इसके बारे में पूरी जानकारी नही प्राप्त करते है तो आपको इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने में समस्या आ सकती है। तो इसी कारण हम आपको यहां पर इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से बता रहे है।
बिहार में ई कल्याण के माध्यम से भी मैट्रिक का स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन होता है, इसे हम मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि के नाम से भी जानते हैं अगर आप मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास आउट हुए हैं तो आप ई कल्याण वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
आवेदन करने के लिए सबसे पहली प्रक्रिया के रूप में बच्चों को अपना Registration करना था उसके बाद Registration के बाद Documents Verification की प्रक्रिया ई कल्याण वेबसाइट के द्वारा की गई।
Registration के बाद बच्चों को अपना Final apply करना था,उसके लिए बच्चों को Registration के बाद ई कल्याण वेबसाइट की तरफ से बच्चों को User id and Password दिया गया जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने User id and Password से Login करके आगे की प्रक्रिया में अपने स्कॉलरशिप का फाइनल Apply किया जिसके लिए बच्चों को अपना Income Certificate upload करना था।
( User id and Password कैसे प्राप्त करें जानने के लिए क्लिक करें दिए गए लिंक पर-User id and Password)
अब बहुत से बच्चों ने अपने स्कॉलरशिप का फाइनल Apply कर लिया है उसके बाद बच्चों के मन में यहीं सवाल है की उनका नाम स्कॉलरशिप लिस्ट में आएगा की नहीं, तो हम बता दें कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपना नाम स्कॉलरशिप लिस्ट में कैसे चेक करेंगे।
सबसे पहले आप गूगल पर Medhasoft matric scholarship 2021 सर्च करेंगे उसके बाद नीचे दाईं तरफ दिए गए New हाईलाइटेड बटन List Of Students Ready For Payment (List I) पर क्लिक करेंगे
या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी खोल सकते हैं
First payment list of students
लिंक को खोलने के बाद आपको सबसे पहले आपको अपना District सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना College सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना Category सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना Registration number डालना है उसके बाद आपको View पर क्लिक करना है
अगर आपका नाम इस डाटा में आ गया तो समझ लीजिए कि आपका नाम payment लिस्ट में आ चुका है।
सौजन्य:- Medhasoft official website