रमजान के तीसरे जुम्मे को मुसलमान भाइयों ने अता की नमाज 

रमजान के तीसरे जुम्मे को मुसलमान भाइयों ने अता की नमाज 
रमजान के तीसरे जुम्मे को मुसलमान भाइयों ने अता की नमाज 

फोटो-- इनरवा में नमाज पढ़ते रोजदार 

मैनाटांड से सुशील कुमार की रिपोर्ट /News11tv 

 पवित्र रमजान माह के तीसरे जुम्मे के रोज शुक्रवार को सभी मस्जिदों में नमाज अता करने की भीड़ लगी रही। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने निर्धारित समय पर जुम्मे की नमाज अता की । प्रखंड क्षेत्र के जामा मस्जिद बसंतपुर में भीड़ लगी रही । इसके अलावा बस्ठा , सकरौल, पिडारी, इनरवा, पुरैनिया ,भेडीहारी, मरजदवा ,लक्ष्मीपुर, भंगहा, रामपुर, डमरापुर ,परसा,सूखलही आदि इलाकों में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अता की गयी।इसी माह पवित्र रमजान माह के शुरू होने के बाद बाजार में सक्रियता बढ़ गयी है।रमजान का यह पाक माह मुसलमान भाइयों के लिए बहुत ही अहम होता हैं । इस महीने रोजा रखना सभी का फर्ज होता है । जनाब ऐनुल हक अंसारी ने बताया कि इस माह में रहमतों की बारिश होती है । रमजान में नेक अमल करने का शबाब आए दिनों की अपेक्षा 70 गुना ज्यादा होता है । इसलिए इसे पाक माह कहा जाता है ।