ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मसान नदी से हो रहे कटाव से बचाव के लिए प्रस्तावित गाइड बांध निर्माण कराने की कि मांग
रिपोर्टर कुन्दन यादव/News11tv अजय शर्मा/ पटना डेस्क/ रामनगर/ News11tv/
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई के सामने मसान नदी से हो रहे कटाव एंव क्षति से बचाव के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है। इस आश्य का एक निवेदन पत्र ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पास भेजवायी है। उक्त आशय की जानकारी ग्रामीण शफीउर रहमान शमशाद अली,पूर्वमुखिया , खलीक कूरैसी, नौशाद अख्तर, नसीम अख्तर, दीनमन पाण्डेय ने दी है।
इनलोगों ने कहा है कि दिये गये निवेदन पत्र में यह कहा गया है कि मसान नदी की धारा पुरब से पश्चिम की ओर सिधे झारमहुई ग्राम में प्रवेश करने की कागार पर है। प्रति वर्ष फ्लड विभाग द्वारा लाखों- लाख का कार्य होता है और बाढ़ के पानी में बह जाता है। स्थाई निदान के लिए गाईड बांध की जरूरत है। जिससे ग्राम रायबारी,महुअवा,जमुनिया,सलहां,बरिअरवा, हरपुर ,अजमल नगर,तमकुही,मुडिला इत्यादि ग्रामों का बचाव हो सके। आगे बताया है कि निवेदन पत्र में निवेदन करते हुए कहा गया है कि झारमहुई ग्राम के सामने मसान नदी के अतिक्रमित भूमि में पाईलेट चैनेल एवं साथ ही पश्चिम तरफ प्रस्तावित गाईड बांध का निर्माण कराने की कृपा किया जाए।कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बगहा एक दिनेश यादव ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त समस्याओं के तरफ सुबे की मुख्यमंत्री की ध्यान आकृष्ट कराया है। तथा समस्या के मदेनजर गाइड बांध निर्माण कराने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।