नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए बीटीआर सजधज कर तैयार ,

नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए बीटीआर सजधज कर तैयार ,
नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए बीटीआर सजधज कर तैयार ,
पर्यटकों के लिए एक बेहतर स्पॉट होंगा साबित 
बगहा/News11tv/ :-
नया साल दस्तक देने वाला है. इस बीच पर्यटक भी पिकनिक मनाने और नव वर्ष एंजॉय करने को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम में बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले  वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकीनगर में भी सैलानियों के लिए सज धज कर तैयार है. प्रतिवर्ष नए साल पर लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के खूबसूरत वादियों में पिकनिक एंजॉय करने पहुंचते थे और पहुंचने लगे हैं. वीटीआर में बिहार, यूपी और नेपाल के पर्यटकों के लिए यह बेहतर और पसंदीदा डेस्टिनेशन साबित होता है. लिहाजा वन विभाग ने इस वर्ष नए साल में पूरी तैयारियां की है. 
पर्यटकों को लुभाने को तैयार वीटीआर :
 वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकीनगर वन परिक्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार ने बताया की वीटीआर के गेस्ट हाउसों की साफ सफाई के साथ रंग रोगन किया गया है. साथ हीं नए साल के पूर्व बाघ का एक स्कल्पचर लगाया है. जिसको पर्यटकों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटक जंगल सफारी, लक्ष्मण झूला, कैनोपी वॉक झूला समेत बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे. साथ हीं जंगल के भीतर पिकनिक मनाने की पाबंदी रहेगी.
नए साल को लेकर गेस्ट हाउस और होटल की बुकिंग फूल : 
बताया जा रहा है की कोविड काल के बाद इस वर्ष नए साल पर सैलानियों की भारी भीड़ जुटेगी. इसका प्रमाण अभी से दिखने लगा है. वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के सभी गेस्ट हाउस की बुकिंग 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक पूरी तरह फूल है. वहीं निजी होटल्स में भी इन सभी तारीखों पर कमरे खाली नहीं हैं. एलिफेंटा पिट्स, प्रकाश गेस्ट हाउस, वाल्मीकी रिसोर्ट समेत अधिकांश निजी होटल्स की बुकिंग फूल होने के कारण कुछ पर्यटक नेपाल के होटलों में जगह खाली होने की भी इनक्वायरी कर रहे हैं.