फाइनल मुकाबले में बगहा ने वाल्मीकिनगर  की टीम को 3-0 से हराया

फाइनल मुकाबले में बगहा ने वाल्मीकिनगर  की टीम को 3-0 से हराया
फाइनल मुकाबले में बगहा ने वाल्मीकिनगर  की टीम को 3-0 से हराया
आठ दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में अतुल व राज की ट्राफी कब्जा 
शारदा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया गया था आयाेजन
बगहा/ प्रकाश राज/ News11tv/
बगहा- 2 प्रखंड के हरनाटांड़ में आयोजित आठ दिवसीय स्वर्गीय शारदा देवी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट - 2022 का फाइनल मुकाबला शुक्रवार देर रात को हरनाटांड़ स्थित क्राईस्ट मिशन स्कूल के खेल मैदान में संपन्न हुआ. बगहा व वाल्मीकिनगर टीमों के बीच हुए इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि बगहा एएसपी देवेश कुमार मिश्रा ,डा. नर्वदेश्वर दुबे ने किया.इस अवसर पर अतिथ व विशिष्ट अतिथियों के रूप में हरनाटांड़  पीएचसी प्रभारी डा.संदीप राय, डा. केबीएन सिंह, डा.संजय राय,डा.प्रदीपगिरी आदि ने मुकाबिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ खेल गतिविधियों में अव्वल दर्जा हासिल करने के लिए प्रेरित किया.फाइनल मैच के दौरान मुकाबिल दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद बाल्मीकि नगर के टीम सत्यम व अमन कि जोड़ी ने जबरदस्त मुकाबले करते हुए अंत अंत तक कोई गेम बनाने में असफल रही. जबकि बगहा टीम जो बेतिया से आये खिलाड़ी अतुल व राज की जोड़ी ने तीन गेम लगातार जीत कर इस टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. अतिथियों व आयोजकों ने विजेता टीम को ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. रेफरी की भूमिका आशिष कुमार व कमेंट्रेटर की भूमिका संतोष प्रजापति ने निभाई. व्यवस्थापक के रूप में डा. उमेश कुमार गुप्ता व शारदा हॉस्पिटल के सदस्य सतत सक्रिय रहे. आयोजक शारदा हॉस्पिटल के डॉ. उमेश कुमार गुप्ता के द्वारा अपनी मां की स्मृति में कराया जा रहा था यह आयोजन काफी सराहनीय है. ऐसे आयोजन से इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी एक प्लेटफार्म मिलता है. जो आगे चलकर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं. कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन उनकी मां स्व. शारदा देवी के स्मृति में किया जा रहा है. जो आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा. मौके पर  डा.चीतामणी काजी,डा.कामेश्वर महतो,डा.विप्लव कुमार हेमंत राय, सत्येंदु शरण श्रीवास्तव, दुर्गेश सोनी,बिकाश बारी, रमेश गुप्ता, विक्की, ,जयप्रकाश, चेतनारायण, गोलु चौरसिया, शिक्षक सतीश गुप्ता, सुशील मिश्रा, सरपंच मदन जायसवाल, रविशंकर नाथ तिवारी,पहलाद साहनी, प्रेमचंद साह,भरत साह, संतोष कुमार, ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए उनकी खूब प्रशंसा की . . इस दौरान अधिवक्ता प्रकाश चंद्र पांडेय , संतोष प्र॒जापति ,कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे .