Bihar Board 12th class compartmental Exam 20222

Bihar Board 12th class compartmental Exam 20222

Bihar Board 12th class compartmental Exam 2022

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दिया है। परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी जो 4 मई 2022 तक चलेगी। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) में शामिल होने वाले छात्र डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं, या फिर नीचे दिए गए इमेज से देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड:-

साथ ही साथ ये भी बता दें कि वहीं बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी. अप्रैल के अंत तक बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी जानकारी बोर्ड ने पहले ही दे दी है. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था. इस परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार जिन्होंने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे इस परीक्षा में शामिल होंगे. एडमिट कार्ड (compartmental Exam 2022 Admit Card) जल्द ही जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.