नए साल के अवसर पर सुदूरवर्ती क्षेत्र दोन में भी लोगों का उमड़ा भीड़
वाल्मीकिनगर से ब्यूरो रिपोर्ट/news11tv।
नए साल के अवसर पर सुदूर क्षेत्र दोन में भी लोगों का काफी झुकाव रहा यहां भी कई जगहों से पर्यटक घूमने के लिए आए । पर्यटक यहां के मनोरम दृश्य को देख काफी गदगद हुए । भैरोगंज से आए हुए धनेश्वर सिंह ने बताया कि हम लोग नए साल के अवसर पर दोन घुमने का फैसला किये थे, इसको लेकर पूरे परिवार के साथ यहां आएं यहां आने के बाद यहां का प्राकृतिक दृश्य देखकर काफी खुशी महसूस हुआ । छात्र सुजीत सिंह, आदित्य राव, निलेश तिवारी, रविरंजन तिवारी, ने भी बताया कि यहां का प्राकृतिक दृश्य काफी मनमोहक है । वहीं महर्षि वाल्मीकि विकास मंच के सचिव धनंजय सिंह, प्रवक्ता अभिषेक जायसवाल, संयोजक विक्रांत सूर्यवंशी, संगठन प्रभारी जन्मेजय महतो, मीडिया प्रभारी नितेश कुमार, एवं अन्य लोगों ने बताया कि दोन आने के बाद काफी शांति महसूस हुआ यहां के लोग मिलनसार के साथ-साथ सहयोग करने वाले हैं, हम लोग फिर दोन क्षेत्र घुमने के लिए आयेंगे ।