थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान मे हुआ भव्य सांस्कृतिक समारोह
वर्ष के आखिरी शाम हुए समारोह मे स्थानीय कलाकारों ने बाँधी शमा
फोटो
बगहा/News11tv/ :-
प्रखंड बगहा दो के हरनाटांड़ स्थित राजकीय कृत राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय हरनाटांड़ के प्रांगण मे थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मुखिया सम्मान समारोह का आयोजन साल के आखिरी शाम मे किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा सराहनीय रही और दर्शकों को यह एहसास भी नहीं हुआ कि ये कलाकार पेशेवर नहीं है । कार्यक्रम का उद्घाटन थारू बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ शारदा प्रसाद व मुख्य अतिथि के डॉ कृष्णमोहन राय और विशिष्ट अतिथि प्रखंड बगहा दो के प्रमुख शिव कुमारी देवी, अभिषक सिंह के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथियों को थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा फुल माला अंगवस्त्र प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । तथा स्वागत गान के कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। जबकि अध्यक्षता हरिद्वार काजी व संचालन सोनू कुमार ने किया । इस दौरान देवरिया तरूअनवा की मुखिया अंजू देवी , भड़छी पंचायत की मुखिया कृष्णमोहन प्रसाद, जिमरी नौतनवा पंचायत के मुखिया खूबलाल
प्रसाद ,महुअवा कटहरवा पंचायत की मुखिया ज्योति नारायण खतईत, संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, नौरंगिया दरदरी पंचायत के मुखिया सुनील कुमार आदि को उनके पंचायतों में बेहतर विकास कार्य करने के एवज में अंग वस्त्र व प्रशस्तिपत्र सम्मानित किया गया.थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष खुबलाल बड़घरिया ने कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणो अपने संबोधन के दौरान आभार जताया। नववर्ष के आगमन पर थरूहट के युवा कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही । मुखिया सम्मान सह सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता चयन समिति अध्यक्ष हरिद्वार काजी,होमलाल प्रसाद, संचालन सानू कुमारी, संजय कुमार व अभी कुमार ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर डा. कामेश्वर प्रसाद, डा. चिंतामणी काजी, डा. प्रदीप गिरी, डा.नर्वदेश्वर दुबे, मुखिया प्रतिनिधि ज्योतिनारायण खतईत,मुखिया आदि