रामनगर राज शिव मंदिर के प्रांगण में मेला को लेकर की गई बैठक
रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा| रामनगर राज शिव मंदिर के प्रांगण में स्थानीय अधिकारी एवं मंदिर के अध्यक्ष एवं सहयोगी यों के साथ बैठक किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रावण माह में कांवरियों को लेकर जो भीड़ होती है उस भीड़ पर काबू पाने एवं श्रद्धालु को कोई कष्ट ना हो इसको लेकर बैठक किया गया बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी ने मुख्य सड़क के नाले को बैरिकेड करने का आश्वासन दिया साथ ही मंदिर परिसर में जहां जल जमा होती है उसे मिट्टी से भरने का भी आदेश अपने कर्मचारी को दिया उक्त मौके पर रामनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्यनारायण राम एवं थाना अध्यक्ष अनंतराम ने कहा कि प्रशासन हर समय तैयार है किसी को भी कष्ट ना हो इसके लिए हम तत्पर रहें उक्त मौके पर मंदिर के अध्यक्ष सह रामनगर के राजा राजा मधुकर विक्रम शाह संदीप मिश्रा राजेश तुलसियान मनोज कुमार नवीन श्रीवास्तव सुजल सिंह हेमराज बैठा आदि उपस्थित रहे|