सरकार के आदेश पर मध निषेध विभाग ने की छापेमारी
रामनगर/अजय कुमार शर्मा(News11TV)Iरामनगर मध निषेध पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं रामनगर प्रखंड के थानाध्यक्ष एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में सरकार के आदेश अनुसार रामनगर प्रखंड के सपही पंचायत के मधुबनी गांव में एवं अन्य क्षेत्रों में अधिकारी के समक्ष छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान कच्ची शराब एवं उसके अवशेष बरामद किए गए साथ ही गांव से पाँच मोटरसाइकिल भी जप्त की गई साथ ही ड्रोन कैमरे की सहायता से लगभग 3 पंचायतों में जांच की गई उक्त मौके पर मद्य निषेध के नागेंद्र प्रसाद ममता कुमारी एसआई साथ ही रामनगर के एसडीपीओ सतनारायण राम और स्थानीय थाना के थाना अध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा संतोष कुमार जायसवाल रामानुज सिंह वीरेंद्र राम अनंतराम मौजूद रहे प्रशासन कि काफिला को देख लोग दंग रह गए उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान और अर्ध निर्मित और पूर्ण निर्मित शराब घरों से बरामद किए गए हैं उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एफ आई आर दर्ज किया जाएगा हमारा हमारा कोशिश रहेगा जी बिहार को पूर्णता शराब से मुक्त कराना छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और साथ ही 5 अपरिचित मोटरसाइकिल घरों से बरामद किए गए हैं