पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।
Available on YouTube channel News11tvehsassachka
https://youtube.com/watch?v=EVpqTQsjiFQ&feature=shared
पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
संवाददाता, News11tv
सिलीगुड़ी, बंगाल : केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वहां की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? मैं पूछना चाहता हूं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से कि अब आप किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करता हूं कि मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।
बिहार के छात्रों के साथ फिर मारपीट हुई है। जगह इस बार बंगाल है। हमारे राज्य के कई राजनीतिज्ञों का मित्र-राज्य। विगत कई दशकों से यही हाल है। बिहार का युवा मेहनती है, पर बाहर उसे अपमानित किया जाता है। पर यह अपमान बिहार का है। बिहार को इसके नकली प्रॉड नेताओं ने फिर से पिटवाया है।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री जी, सिल्लीगुड़ी में आपके सरकारी अधिकारी बिहार से परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों के साथ किस तरह दुव्यवहार कर रहे हैं...! क्या आप बंगाल भारत से अलग मानते हैं ? क्या इस तरह की घटनाएं क्षेत्रवाद को बढ़ावा नहीं दे रहा है ? इन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करवा कर इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कीजिए।