द्वितीय चरण में मतदान की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुआ सम्पन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़11टीवी/ डेस्क पटना/ बेतिया/ News11tv/ 28 दिसंबर को नगर निगम बेतिया तथा नगर पंचायत लौरिया में मतदान की तिथि निर्धारित है। सभी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित है।उक्त निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आज प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनिल राय सहित सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि द्वितीय चरण के नगर निकाय चुनाव को स्वच्छ निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु इस जिले में 05 सुपर जोनल, 11 जोनल, 18 सब जोनल, 34 सेक्टर तथा 101 गश्ती दल दंडाधिकारी का गठन करते हुए पुलिस अधिकारियों को सम्बद्ध किया गया है। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण अंतर्गत चार नगर निकायों में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया है जो सराहनीय है। इसी तरह द्वितीय चरण के निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। सभी संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाएं इसका विशेष ख्याल रखेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि मतदान से संबंधित मतदान दल के सभी कर्मी निर्धारित समय पर मतदान केन्द्र पर पहुंच गये हैं। सभी सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान दल के सभी मतदान कर्मी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योगदान करने के पश्चात वहां से सीधे मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि सुपर जोनल, सब जोनल तथा सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मॉक पोल के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। छद्म मतदान में कितने मत डाले गये हैं इसकी सूचना पीठासीन पदाधिकारी की डायरी में अंकित करवायेंग। मतदान अभिकर्ता के अनुपस्थिति में छद्म मतदान कराये जाने वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाय। ईवीएम में गड़बड़ी होने पर उसे तत्काल बदलवाना एवं मतदान दल को सुविधानुसार मदद करना एवं स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवायेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिलास्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का अधिष्ठापन कराया जाय। जहां से पूरी मतदान की प्रक्रिया की निगरानी की जा सके।