बाजीगर फाइटर्स टीम ने स्व. हरेंद्र किशोर सिंह क्रिकेट लीग -2024 का शिल्ड पर किया कब्ज।

बाजीगर फाइटर्स टीम ने  स्व. हरेंद्र किशोर सिंह  क्रिकेट लीग -2024 का शिल्ड पर किया कब्ज।
बाजीगर फाइटर्स टीम ने  स्व. हरेंद्र किशोर सिंह  क्रिकेट लीग -2024 का शिल्ड पर किया कब्ज।
सुपर ओवर में बाजीगर फाइटर्स ने पहली हीं गेंद को छक्का मर कर नारायणपुर को हराया ।
दोनों टीमों के बीच कड़ी रही ट्राफी की जंग, हजारों दर्शक रहे मौजूद ।
बगहा न्यूज़ 11टीवी :- बाबा भूतनाथ महाविद्यालय मंगलपुर के खेल मैदान में बीते 6 दिवसीय खेले जा रहे स्व. हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग -2024 का जोरदार फाईनल शनिवार को खेला गया ।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उज्जैन इंजीकॉम के मैनेजिंग डाइरेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे  । श्री सिंह ने फीता काटकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया । वह सभी अतिथियों व गणमान्य लोग व खेल दर्शको ने राष्ट्रगान गाया तथा अपने पिता के चलचित्र पर पुष्प अर्पित किया ।
नारायणापुर की टीम ने टॉस जीतकर बाज़ीगर फाइटर को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया ।बाज़ीगर फाइटर की टीम 12 ओवर में 117 रन बनाकर आल आउट हो गई । जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी नारायणापुर की टीम भी  कडे मुकाबले में 117 रन बनाकर आलआउट हो गई. शानदार फाईनल एक बार फिर रोमांचक मोड पर पहुंच गया जहां मामला सुपर ओवर में पहुंच गया । सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी कर नरैनापुर ने मात्र दो रन बनाया । महज तीन रन के लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरे बाजीगर फाइटर्स के बल्लेबाज ने पहली हीं गेंद पर शानदार छः रन बनाकर टीम को जीत दिला दी । फाईनल विजेता  बाजीगर फाइटर टीम को एक बड़ी ट्रॉफी के साथ 21हजार रुपए का पुरस्कार राशि मिली जबकि उप विजेता नरैनापुर टीम को उप विजेता की ट्राफी और 15000 रुपए का पुरस्कार राशि आयोजकों द्वारा प्रदान किया गया । इसके अलावे चौके,छक्के, विकेट तथा हैट्रिक लगाने वाले बल्लेबाजों व गेंदबाजों के लिए मौके पर मौजूद अतिथियों ने भी पुरस्कारों की झडी लगा दी ।
इस दौरान फाइनल मुकाबले के साक्षी बने सैकड़ो दर्शकों ने मैच का भरपूर लुत्फ उठाया । प्रत्येक बाउंड्री व विकेट गिरने पर उनके द्वारा खुब तालियां बजाई गई. दर्शकों में उत्साह देख खिलाड़ी भी उत्साहित होकर चौके-छक्के लगाते नजर आये ।
विनय सिंह, उमेश श्रीवास्तव, डॉ राजेश सिंह,डॉ धर्मेंद्र कुमार,सतीश वर्मा,मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, रविशंकर नाथ तिवारी, देवेंद्र सिंह, रामनाथ यादव , मुखिया उपेंद्र दीक्षित अरविंद कुमार खूबलाल बगड़िया, संजय ओझईया , लड्डू शर्मा सरपंच मदन जायसवाल, आदि वही क्रिकेट लीग मैच का आयोजन टीचर 11 के अध्यक्ष पिंटू कुमार ,उपाध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव, सचिव रिंकू गुप्ता, महासचिव शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष भोला पासवान, वहीं  व्यवस्थापक समिति आयोजक गोलू चौरसिया ,विकास सिंह , रघुपति राम,प्रमोद कुमार गुप्ता, , सुमन सौरभ, मोहन शर्मा ,संदीप शर्मा, अर्जुन, अमन, प्रियेश वर्मा, शुभम गुप्ता, रमन राज, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, राजा सिंह, मोनू सिंह ,ऋतुराज अंकित जायसवाल, अंकित कुमार, राजीव गुप्ता, अभिषेक ,उजाला, प्रीतम वर्मा, अखिलेश, बादल बिहार, दीपक गुप्ता , दीपक, जगन्नाथ, मोहम्मद सरताज खान ,बिजू मुकेश लेफ्टी,दुर्गेश जायसवाल, सतीश तिवारी, संजय लेफ्टी, विकास सिंह, वाजिद अली, दुर्गेश प्रसाद मिश्रा ,रवि, शिवम पांडे, रोशन जायसवाल, पवन सिंह, आदि ।