---- बगहा दो के झरहरवा गांव में किसान चौपाल का हुआ आयोजन । 

---- बगहा दो के झरहरवा  गांव में किसान चौपाल का हुआ आयोजन । 
---- बगहा दो के झरहरवा  गांव में किसान चौपाल का हुआ आयोजन । 

---- गांव के ग्रामीणों को मोटा अनाज उत्पादन और उसके फायदे के बारे में दी गई जानकारी ।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के झरहरवा गांव स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर महाविद्यालय के प्रांगण में मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो के नेतृत्व में किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार को किया गया।किसान चौपाल की अध्यक्षता प्रखंड बगहा 2 के सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उडयन पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने की। इस चौपाल के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक आशुतोष कुमार,संतपुर सोहरिया पंचायत के किसान सलाहकार चंद्रशेखर कुमार,लक्ष्मी नारायण महतो,पंचायत कृषि समन्वयक अमरीश कुमार,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो,पूर्व बीडीसी सुरेश राम,गुमास्ता बालकिशून महतो सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।इस मौके पर आशुतोष कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि आत्मा योजना के तहत महिला एवम् पुरुष का समूह का निर्माण करें।जिसके तहत खरीफ मौसम के सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई।मुख्य रूप से मोटे अनाज मरूआ,बाजरा,ज्वार,मक्का, चीना, रागी आदि का उत्पादन करने की सलाह दी गई।और उनके जीवकोपार्जन में ये कैसे सहायक होगा उसके बारे में भी बताया गया।साथ ही बुआई पूर्व बीज के उपचार के बारे में भी बताया।और मोटा अनाज हमारे शरीर के लिए कितना लाभप्रद है वो भी बताया गया।वहीं उडयन योजना के तहत किसानों को सबल बनने के लिए मशरूम उत्पादन,मधुमक्खी पालन,आम और लीची का बागवानी करना,नारियल का पौधा लगाने सहित कई जानकारी दी गई।वहीं किसान सलाहकार चंद्रशेखर कुमार ने किसानों को प्रधान मंत्री किसान योजना निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।पंचायत कृषि समन्वयक अमरीश कुमार ने कृषि यंत्र योजना के तहत बीज वितरण,कृषि यंत्र वितरण योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी।