वाल्मीकि नगर के प्रखंड़ शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान बायट परिसर में आवारा पशुओं का चहलकदमी तेज।
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर स्थित प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बायट परिसर वाल्मीकि नगर क्षेत्र में आवारा और घुमंतू पशुओं का चहलकदमी स्थल बन गया है। ज्ञात हो कि बायट परिसर में हमेशा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों और छात्रों की मौजूदगी रहती है। किंतु बायट परिसर में मुख्य गेट नहीं होने से आवारा और घुमंतू किस्म के गाय, बकरी और सूअर का चहलकदमी हमेशा होने से परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में बीमारियों के संक्रमण की संभावना बनती दिख रही है। वहीं इन पशुओं के परिसर में यत्र तत्र शौच करने के कारण गंदगी होती है।
इस बाबत पूछे जाने पर संस्था के प्राचार्य रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रवेश मार्ग पर गेट नहीं होने से आवारा और घुमंतू पशु परिसर में प्रवेश कर जाते हैं ।शीघ्र ही प्रवेश द्वार पर गेट लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।